01907 262249

        

Co-curricular Activities

Physiotherapy Day


स्वास्थ्य को संपत्ति की तरह सुरक्षित रखना जरूरी : डॉ. रिचा भाटिया
बीएसएल पाठशाला में हुआ फिजियोथैरेपी सत्र का आयोजन
आज दिनांक 6/9/2023 को राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर में बीबीएमबी प्रशासन के अधीन संचालित होने वाले चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा पाठशाला के विद्यार्थियों के लिए फिजियोथैरेपी के सत्र का आयोजन किया गया।

प्रातःकालीन सत्र में लगभग 1 घंटे तक चले इस सत्र में डॉ.चंचल गुप्ता ने बच्चों को ऐसे अनेक उपयोगी तरीके बताएं और उनका अभ्यास भी करवाया जो बहुत ही सरल निशुल्क और अति उपयोगी थे । उन्होंने कोरोना काल के कारण तथा लगातार मोबाइल का प्रयोग करने के कारण बच्चों में तथा बड़ों में आ रही शारीरिक विकृतियों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से इन तरीकों को व्यावहारिक रूप देते हुए अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, इससे न केवल उन्हें ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी साथ ही साथ उनका पढ़ाई में भी मन लगेगा।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.रिचा भाटिया , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीबीएमबी चिकित्सालय सुंदरनगर ने बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग और सतर्क रहना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर पाते हैं तथा समाज और राष्ट्र के लिए बहुमूल्य और उपयोगी इकाई बनते हैं।

इससे पहले पाठशाला के प्रधानाचार्य
डॉ.एमआर गौतम ने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया को सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम को समय की मांग और विद्यार्थियों के हित में बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहां विद्यार्थियों को स्वयं को जानने का अवसर प्रदान करते हैं वही विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों और समाज को भी जागरूक करने का कार्य करते हैं। उन्होंने डॉ.रिचा भाटिया सहित, उपस्थित सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि आज के इन उपयोगी पहलुओं को पाठशाला अपनी प्रातःकालीन सभा का नियमित हिस्सा बनाएगी। कार्यक्रम से लाभान्वित होने वाले बच्चों की संख्या लगभग 550 रही। इस अवसर पर पाठशाला के सभी प्राध्यापक -अध्यापक उपस्थित रहे।


International Yoga Day



Welcome Ceremony



Environment Day



Tree Plantation



Pratibha Samman Ceremony



Fancy Dress Competition



New Session (Havan Ceremony) 2024-25



Quiz Competition



Swachhata Pakhwada



Poster Making Competition



Annual Function



Starting of new session with Havan Ceramony



Welcome Ceremony of class 1st



Program organized on the success of Chandrayaan-3



Quiz Competition



Various Activities